नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज22संवाददाता
दिबियापुर:कल दिनांक दिन शुक्रवार 15/01/2021 को समाजवादी पार्टी कन्नौज की पूर्व सांसद मा डिंपल यादव जी का 43वा जन्मदिन कल्लू बाथम जी के यहां पर धूमधाम से मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मा0 विपिन गुप्ता सपा व्यापार सभा जिला अध्यक्ष औरैया, साथ में व्यापर सभा जिला औरैया के बनाये गए नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव इत्यादि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।कन्नौज की पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की धर्मपत्नी,मा0 डिम्पल यादव का 43वा जन्मदिन को दिबियापुर में कल्लू बाथम के यहाँ पर भारतीय संस्कार व भारतीयता की प्रतीक से बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही मौजूद समाजवादियों ने उनके दीर्घ आयु की कामना की। इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि मा0 डिम्पल यादव जी द्वारा जो विकास कार्य कन्नौज लोकसभा की धरती पर करवाये गए हैं वो आज भी उनके सराहनीय व मिसाल है।आने वाले समय मे हम लोग डिम्पल यादव जी को पुनः कन्नौज की धरती से संसद भवन भेजेगे ।इस जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की ।वही जिला औरैया में जगहों जगहों पर समाजवादियों ने बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ जन्मदिन को मनाया।इस अवसर पर सोनू पाल, गिरधारी यादव, कल्लू बाथम,सुमित यादव,नीतू यादव,शिवम तिवारी,सत्यम तिवारी,गोविंद राजपूत,मनीष दोहरे,विकाश राजपूत,मोहित पाल,शिवम यादव, सर्वेश कठेरिया,रणवीर यादव, रियाज खान,आदि समाजवादी लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know