उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर:आज से कोरोना को मात देने की कार्रवाई शुरूहो गयी है । पहले दिन जिले के तीन सीएचसी में कोरोना योद्धाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ है । 50 शय्या अस्पताल,सीएचसी दिबियापुर और अयाना सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू हुआ। प्रत्येक केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है । दिबियापुर सीएचसी में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा , जेडी स्वास्थ्य विभाग गीता अग्रवाल ,सीएमओ डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ,एसीएमओ अशोक कुमार ,एसीएमओ डाक्टर शिशिर पूरी ,सीएचसी दिबियापुर अधीक्षक डाक्टर जितेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई । जिलाधिकारी ने रूम का निरीक्षण भी किया व जरूरी निर्देश दिए । वही सबसे पहले सीएमओ औरेया डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ,एसीएमओ अशोक कुमार ,एसीएमओ डाक्टर शिशिर पूरी आदि ने टीका लगवाया । सीएमओ ने बताया कि पांच बजे तक टीकाकरण अभियान चलेगा। बताया गया कि ऑनलाइन रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लग रही है , लाभार्थी के फोन पर मैसेज प्राप्त करने के बादकेंद्र पर पहुंचने पर उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी ,सुरक्षा कर्मी ने मोबाइल पर आए मैसेज को देखकर सत्यापन कर कमरे में भेजा ।सत्यापन वाले कमरे में मौजूद कर्मचारी द्वारा पहचान पत्र की जांच, कुछ जरूरी जानकारियां लेने के बाद लाभार्थी को टीकाकरण कक्ष में भेजा गया । इससे पहले लाभार्थी की समस्त जानकारी कोविन पोर्टल पर अपलोड की गयी । टीकाकरण कक्ष में लाभार्थी के पहुंचने पर मौजूद डॉक्टर ने वैक्सीन लगाई । टीकाकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीन संबंधित जरूरी जानकारी दी गयी इसके बाद लाभार्थी को तीसरे कमरे में भेजा गया । तीसरे कमरे में लगभग 30 मिनट तक उसे पुलिस की देखरेख में रखा गया जहां और ब्लड प्रेशर जांचा गया । सीएमओ ने बताया कि यदि कोई दिक्कत आती है तो उसका समाधान किया जाएगा। टीकाकरण के बाद समस्या आने पर लाभार्थी को विशेष रूम में बनाए गए वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जाएगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know