मृतका के पड़ासियों से सम्बंध अच्छे नही थे
अजय पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर। गुरुवार को सेहुद में फाँसी पर लटकी मिली मृतका साधना के ससुरालीजनों के अलावा पड़ोसियों से भी सम्बंध ठीक ठाक नहीं थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शादी के आठ माह बाद ही आये दिन के होने वाली कलह की बजह से कैलाश ने अपने पुत्र कुलदीप और पुत्रबधू साधना को अलग कर दिया था और दोनों न्यारे होकर रहने लगे थे।पड़ोसियों का कहना है कि झगड़ालू स्वभाव के चलते साधना से कोई नहीं बोलता था।मृतका के पड़ासियों से सम्बंध अच्छे नही थे
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know