उप जिलाधिकारी ने मिट्टी खोदते समय मिट्टी के टीले में दबकर हुई मृत्यु के चलते मृतकों के परिजनों को दिलाई सांत्वना

उप जिलाधिकारी ने मिट्टी खोदते समय मिट्टी के टीले में दबकर हुई मृत्यु के चलते मृतकों के परिजनों को दिलाई सांत्वना
अजीत प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशिएशन
कानपुर देहात:कानपुर देहात के ग्राम किशनपुर में सुबह मिट्टी खोदते समय मिट्टी के टीले से दबकर मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार महा देवी पत्नी राम लखन उम्र 63 वर्ष लगभग तथा प्रिंसी पुत्री संतराम उम्र 10 वर्ष  घर के लिए के लिए मिट्टी लेने गये।तभी मिट्टी खोदते समय  मिट्टी के टीले के ढहने से 
महा देवी पत्नी राम लखन उम्र 63 वर्ष लगभग तथा प्रिंसी पुत्री संतराम उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।जहां इलाज के लिए राजपुर अस्पताल ले जाया गया है तथा हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सको के हायर सेंटर कानपुर  के लिए रैफर कर दिया गया।जहां रास्ते में जाते समय प्रिंसी की मोत  हो गई ।उक्त घटना को सूचना पाकर  जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव ने घटनास्थल पर पहुंच मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया। इस हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच 5-5 लाख रुपए दिलाए जाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए हैं तथा उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को   घटनाक्रम का आकलन करने का
निर्देश दिया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم