सेवानिवृति प्रधानाचार्य का निधन
अजय पोरवाल आल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर:स्थानीय राणानगर निवासी सेवानिवृति प्रधानाचार्य केदार सिहं तोमर (72)का शनिवार को कानपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया । दिवंगत प्रधानाचार्य अरियारी स्थित तोमर रघुनाथ सिहं तोमर इण्टर कालेज से सेवानिवृति हुये थे।उनके निधन पर शोक में शनिवार को बेलामार्ग का मुख्य बाजार बदं रहा। वही कोरोना से पूर्व शिक्षक की मौत
स्थानीय बिधूना मार्ग निवासी पूर्व शिक्षक श्रीराम वर्मा (70) का कोराना की चपेट में आने से मेरठ में निधन हो गया। मूलरुप से क्षेत्र के दखनाई निवासी श्रीराम वर्मा मेरठ में नौकरी कर रहे अपने पुत्र के पास गये थे जहाँ वह बीमार हो गये।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know