Top News

विकास कुंज में समाज के सभी वर्गों के जूनियर छात्र -छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गयी

अजय पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन

दिबियापुर:स्थानीय विकास कुंज में समाज के सभी वर्गों के जूनियर छात्र -छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गयी है।सामाजिक संस्था यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट ने अपने कार्यालय में  इन कक्षाओं को चलवाने की व्यवस्था करते हुये कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8तक के विद्यार्थियों से इसमें भाग लेने को कहा है।शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में संस्था के जिलाध्यक्ष भरत यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना काल में विद्यालय न खुलने से सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों के बच्चों को हुयी है।उन्होनें बताया कि इसकी भरपाई के लिये संस्था का प्रयास है कि गरीब पिछड़े बच्चों को आगे लाया जाय जिसमे लिये  शनिवार तथा रविवार को सप्ताह में दो दिन फ्री कोचिग में बच्चों को बौद्धिक रुप से विकसित किया जायेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव एवं बीके यादव आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने