Top News

*दबंगो के हौसले बुलंद मंदिर को तोड़ कर दिया जान से मारने की धमकी*

*दबंगो के हौसले बुलंद   मंदिर को तोड़ कर दिया जान से मारने की धमकी*
रमेश चंद्र यादव पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशिएशन

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राहवां के ग्राम अंगूरी में कई वर्सो पूर्व बने मंदिर में सभी ग्राम वाशी एकजुट होकर हर वर्सो की तरह भंडारे का आयोजन किया करते थे तो आपस मे सभी ग्रामीडो ने मिल कर मंदिर का निर्माड नए तरीके से सुरु करवा दिया मंदिर का कार्य चलते चलते लगभग आठ से दस दिन बीत चुके थे तभी गाव का ही एक दबंग ब्यक्ति राजाराम के साथ चार पाँच लोग आए और मंदिर की सभी बीम को तोड़ दिया जिससे लगभग चालीस हजार का नुकसान हुआ और ग्रामीडो में भारी आक्रोश दिखा परंतु दबंगो का कहना है कि यदि मंदिर बना तो मैं आप लोगो को छोडूंगा नही जिसकी सूचना ग्रामीडो ने मौजूदा ग्राम प्रधान को भी दी और तो और देखा जाय तो कही न कही भगवान के नाम पर भी दबंग लोगो को डर नाम की चिंताएं ब्याप्त नही हो रही दबंग ब्यक्ति राजाराम पुत्र रामलखन अपने पुत्रों सहित आकर मंदिर में दिखाया अपना गुंडा गर्दी का जलवा आखिर कब तक जुल्मो की आंधिया बरसेंगी।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने