ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन खास रिपोर्ट/माधौगढ़ तहसील के थाना गोहन के अंतर्गत ग्राम पिचोरा में नव विवाहित महिला कुन्ती पत्नी परशुराम संदिग्द हालत में लगाई फाँसी म्रतक का पति परशुराम बाजार इटो में घर का सामान लेने गया था और म्रतक के सास ससुर खेतो में काम के लिए गए थे ।म्रतक घर पर अकेली थी पति जब घर वपिस आये तो घर बंद था कई बार आवाज देने पर दरवाजा नही खुला डंडा डाल कर कुंडी खोली तो म्रतक रस्सी पर टंगी मिली तब पुलिस को सूचना दी ओर ससुराल पक्ष को भी सूचना दी मौके पर पहुंचे
नायब तहसील दार ने पंचनामा भरा क्षेत्र अधिकारी संजय शर्मा गोहन थाना अध्यक्ष राजीव बैस चौकी इंचार्ज इटो मौजूद रहे ससुराल की तरफ से कोई अभी करवाई नही हुई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know