खास रिपोर्ट UPN21आर्यन तिवारी के साथ/
Horoscope Today: आज का पंचांग विशेष है. आज मासिक शिवरात्रि का पर्व है. जो सूर्य ग्रहण से पहले पड़ रहा है. आज चंद्रमा वृषभ राशि मे है और सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. ये सभी राशियों को प्रभावित कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज राशिफल.

मेष- आज के दिन उस काम पर अधिक ध्यान दें जो आपको काम अति प्रिय हो, साथ ही कमजोर पहलुओं को मजबूत करने का समय है. ऑफिस की बात करें तो बॉस के साथ महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है इसलिए अपने कार्यों को पूरा करके रखें. व्यापारी वर्ग वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना वो आपको ठग सकते हैं. जो लोग मेडिकल क्षेत्र में कारोबार करते हैं उनको लाभ होगा. आज आहार में फल, हरी सब्ज़ियाँ, अंकुरित अनाज तथा दूध को अधिक से अधिक मात्रा में सम्मलित करना स्वास्थ्यवर्धक होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है.
कन्या- आज के दिन कर्म करें फल की इच्छा न करें, इस सिद्धांत पर आपको कार्य करना चाहिए. यदि काफी दिनों से लोन लेने के प्रयास में हैं तो इस क्षेत्र में सफलता हासिल होती दिखाई दे रही है. कर्मक्षेत्र की बात करें तो यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो कार्य से अधिक आराम को महत्व दें नहीं तो स्वास्थ्य तो खराब हैं ही कार्य भी बिगड़ जाएगा. खुदरा व्यापारियों को उपकरणों की सहायता लेनी चाहिए जिससे काम सरल हो जाएगा. सेहत में शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थ्य दिखेगें. घरेलू चीजों में वृद्धि हो सकती है, परन्तु बजट के अनुसार ही खर्च करें.
तुला- आज के दिन सभी के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्रोध किसी को मानसिक तौर पर चोट पहुंचा सकता है. बैंक से जुड़े लोग खासकर जो केशियर की पोस्ट पर हैं तो उनको पैसे के लेन-देन पर ध्यान रखना होगा. व्यापारी वर्ग काम को किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बगैर धैर्य के साथ करें, नहीं तो काम के अस्त व्यस्त होने की आशंका है. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को चल रही पैथी से आराम नहीं मिल रहा है, वो एक बार पुनः बीमारी का परीक्षण कराएं. पितामहा के स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है, यदि वह अधिक बुजुर्ग हैं तो उनकी देख-रेख करें.
वृश्चिक- आज के दिन लाभ को कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करने से बचें. अन्यथा कानून की ओर से कठोर कार्यवाही होने में कोई संदेह नहीं है. कर्मक्षेत्र की बात करें, तो शोधपरक कार्यों में लगे लोगों के लिए समय उपयुक्त है. ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी को कोई उपहार लाकर भेंट कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग अपना मनोबल बिल्कुल कमजोर न करें, क्योंकि व्यापार में घाटे की स्थितियां मनोबल को कमजोर कर सकती हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से अनावश्यक रूप से स्वास्थ्य में गिरावट और कमजोरी महसूस हो सकती है. किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े हो.
धनु- आज के दिन बेवजह के कर्ज लेने से बचना होगा. साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित कोई निवेश कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों को लेकर मानसिक रूप से निराश होते नजर आएंगे जिस वजह से इस दौरान तनावपूर्ण रह सकते हैं. वहीं कार्य का प्रेशर भी आज अधिक रहने वाला है. जो लोग टेलीकम्युनिकेशन से संबंधित चीजों का कारोबार करते हैं उनको आज कुछ नुकसान उठाना पड़ेगा. हेल्थ में स्किन से संबंधित परेशानियों के प्रति अलर्ट रहें. वहीं दूसरी ओर अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. छोटी कन्याओं को बालों की सजावट में काम आने की एक्ससरीज गिफ्ट कर सकते है!
मकर- आज के दिन बेवजह टेंशन लेने से बचना चाहिए घर बैठे तनाव को न्यौता न दें. वहीं यह भी ध्यान रखना है की जल्दबाजी में आकर किसी को अपशब्द बोलने से भी बचें. ऑफिस में कार्य पर निगाह बनाए रखनी है अपने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए इस बात पर भी सोचना होगा की और कितने अच्छे तरीके से अपने कार्य को किया जाए. व्यापारी वर्ग अपने धन को नियोजित तौर पर खर्च करें या कहीं निवेश कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर अज्ञात भय रहेगा. घर के वरिष्ठ मार्गदर्शन करेंगे यदि सानिध्य प्राप्त हो तो ऐसे मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
कुम्भ- आज के दिन आपके नए संपर्क स्थापित होंगे जो भविष्य में आपके काफी काम आएंगे. वहीं दूसरी ओर जिन लोगों का पैसा किन्हीं कारणों से रुका हुआ था उनको इस ओर शुभ सूचना मिलने की संभावना बनी हुई है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर इन दिनों संचार माध्यमों के द्वारा शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं, वहीं महिला सहयोगियों से बनाकर रखें उनकी नाराजगी वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है. किताबों का व्यापार कर रहें लोगों के लिए दिन मुनाफे से भरा हो सकता है. सेहत में शुगर के मरीज अलर्ट रहें शुगर हाई हो सकती हैं. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मीन- आज के दिन खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपके ऊपर व आपकी जेब दोनों पर ही भार बढ़ेगा इसलिए अनावश्यक रूप से खर्च करने से बचना चाहिए. जो लोग सैन्य विभाग में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है. बिजनेस की बात करें तो जिन लोगों ने नया बिजनेस स्टार्ट किया है उनको बहुत ही सावधानी रखनी चाहिए, छोटी लापरवाही भी बड़ा रूप ले सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ गिरावट देखने को मिलेगी और फीवर जैसी समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. घर की महिलाओं को गिफ्ट देना चाहिए क्योंकि उनकी प्रसन्नता और आशीर्वाद आपके लिए महत्वपूर्ण है
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know