उत्तर प्रदेश न्यूज21 नवनीत गुप्ता
प्रदेश:दलित(दुसाध)पासवान की बेटी ज्योति ने कोरोना संकट काल मे भारत का नाम रौशन किया, वही ट्रंप की बेटी ने इसके अदम प्रयास एवम साहस की प्रसंशा का संदेश भारत सरकार को भेजा है।इस बहादुर बेटी ज्योति की उम्र मात्र 15 वर्ष है।वह 1300 किलोमीटर दिल्ली से दरभंगा का सफर अपने बीमार पिता को बैठाकर 7 दिनो मे ही लंबा रास्ता पुरा कर लिया।भारतीय साईकल फडरेशन ने इस बहादुर बेटी को आमंत्रीत किया। इसी बहादुरी को देखकर यू पी के पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव जी ने 100000(एक लाख) रुपए देने की घोषणा की।वही पप्पु यादव ने भी ज्योति को 25000 (पच्चीस हजार) का ईनाम दिया है।जल्द ही आॅल इंडिया पासवान एकता मंच भी बहादुर बेटी से मिलकर उसको सम्मानित करेगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know