रहस्य मयी तरीके से नशे की हालत में युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करके प्लास्टिक की रस्सी से धन्नी के सहारे लगाई फाँसी!

      उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी
जनपद कानपुर देहात :-जनपद कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद में बीती रात्रि को सिकन्दर पुर निवासी संदीप ने पहले अपने दोस्त  कल्लू के साथ जम कर शराब पी इसके पश्चाद उसने घर आ कर प्लास्टिक की रस्सी से धन्नी के सहारे फाँसी लगा ली परिजनों ने
जब तक दरवाजा तोड़ कर उसको बचाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा संदीप पुत्र राकेश प्रजा पति 25 अपने ही गाँव के कल्लू गुप्ता के साथ गहरी दोस्ती थी जो कि बहुत पुरानी मित्रता के चलते साथ ही रहना साथ ही खाना पीना रहता था यहाँ तक मृतक संदीप की चार साल पहले ऊषा के साथ शादी हुई थी जिसके एक बच्चा 3 वर्ष का यस है पति पत्नी व दोस्त कल्लू एक ही साथ रहते थे यहां तक जब मृतक दिल्ली गया तो दोस्त कल्लू भी साथ गया और एक ही कमरे में साथ ही रहते थे लॉक डाउन के चलते सभी लोग चार दिन पहले मृतक संदीप अपने निजी वाहन ऑटो रिक्सा से  H R 55U0 876 से अपने गाँव सिकन्दर पुर आया हुआ था इसके बाद कवरन टेन के चलते अपने पुराने मकान में रुका था वहीँ मृतक संदीप का दोस्त कल्लू गुप्ता का आना जाना था मृतक ने  मरने के पहले अपने दोस्त के साथ जमकर शराब पी इसके बाद ऐसा क्या हुआ जो उसने अपनी आत्म हत्या करली तो वहीं मृतक की बहिन जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई ने बताता जब से  भाई ने आत्महत्या करली तब से दोस्त कल्लू दिखाई ही नहीं पड़ा कल्लू अपने ननिहाल में रहकर मृतक के घर आना जाना था वहीं परिजनों ने कल्लू की मौत पर कई सवाल खड़े करते हुए शक जाहिर करते हुए मौत के लिए सवाल खड़े कर दिए ग्रामीणों की माने तो हम उम्र होने के चलते व एक बहिन शादी के लिए भी थी के साथ ही अक्सर रहने की बात सामने आई तो ससुरालियों ने मारडालने का भी परिजनों पर आरोप लगाया  कुछ भी हो मृतक संदीप अपने पीछे  कई शन्देह के सवाल खड़े कर गया  वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم