गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गाजियाबाद:-निवाड़ी के पतला गांव में मांगुर मछली को तालाब से निकलवा कर नष्ट की कार्यवाही की गई जहां प्रतिबंधित मछली पालन करने वालों में हड़कंप मच गया है प्राप्त विवरण अनुसार निवाड़ी थाना क्षेत्र के पतला गांव के निकट स्थानीय प्रशासन को मांगुर मछली पालन की सूचना मिली थी सूचना पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी एवं मत्स्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां जेसीबी की मदद से प्रतिबंधित मांगुर मछलियों को तालाबों से निकलवाया गया है तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि जेसीबी से खड्डा खुदवा कर थाई मांगुर मछली को नष्ट करवा दिया गया है
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know