ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:-जल ही जीवन है जल के विना सब कुछ सून है जनपद जालौन में गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी की त्राहि त्राहि शुरू हो गयी।जनपद के गांव शहर कस्बो में पानी की वेहतरीन व्यवस्था की गई थी लेकिन स्थानीय ठेकेदारों के रहते के नलो के लगवाने में धांधली की गई बोर करवाना था 200 फिट करवा दिया 90 फुट ।कुओ की मरम्मत करवाई गयी लेकिन उसमें भी धांधली कर ली गयी।जिसके चलते आज जनपद के वासी अपनी प्यास बुझाने के लिए गाँव के पास से निकले गंधा नाले के पानी को पीने के लिए मजबूर है।
-मामला जनपद जालौन के गीदन की खोड़ का है जहाँ पूरा गांव एक कुए और गंधा नाले का पानी पीने को मजबूर है।जिसके चलते गाव के लोग अधिकांस वीमार हो जाते है।इस गाँव के गरीब लोगों की सुध लेने कोई नही आता है।इस गाँव मे छोटे छोटे बच्चे 47 डिग्री के तापमान में पानी की तलाश में नाले के किनारे भटकते रहते है।ऐसा ही मामला जनपद के कालपी तहसील के ग्राम जरारा में एक बुढ़िया कैमरा को देख रो पड़ी कि साहब लड़के बाहर है अब इस उम्र पर पानी नही भरा जाता नल सही करवा दो और बूढ़ी माँ रो पड़ी।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know