ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी जालौन
कोंच जालौन
कोंच उरई रोड स्थित ग्राम मनोरी के समीप ई-रिक्सा व पिकप में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई आपको बता दे कि शनिवार की सुबह ग्राम दिरवती से किसान प्रताप सिंह ई रिक्सा से गेंहू लादकर उरई ले जा रहा तभी ग्राम मनोरी के समीप उरई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप नम्बर यूपी 93 बीटी 5604 ने ई रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे रिक्सा पटल गया और अनियंत्रित होकर पिकप भी खंती में जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया कि ई-रिक्सा चालक बाल बाल बच गया किसान प्रताप की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे एम्बुलेंस से उरई इलाज के लिए भेज गया है।वही पिकप उरई की तरफ से सब्जी लादकर कोंच आ रही थी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know