रिपोर्टर :,महेंद्र सिंह तहसील जालौन
जालौन-
कोरोना महामारी से जनता व कोरोना फ़ाइटर्स सुरक्षा हेतु आयुर्वेदिक, होमयोपैथी, एलोपैथिक चिकित्सक हर प्रयास व दवा निर्माण कर रहे हैं! इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर की ओर से इम्यूनिटी वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया! कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जो कर्मचारी अधिकारी ड्यूटी कर रहे हैं उनको चिकित्सालय की ओर से एक हर्बल काढ़ा तैयार किया गया है जो नित्य 7 दिन तक कर्मचारी अधिकारी एवं सफाई कर्मियों को दिया जाएगा ताकि वह सुरक्षित रहे! यह काढ़ा ताजी नीम गिलोय चिरायता तुलसी अजवाइन नागर मोथा पित्त पापड़ा अश्वगंधा दालचीनी कालीमिर्च लोंग और गुण आदि शास्त्रोक्त विधि से तैयार किया गया है! निर्माणकर्ता डा अमर सिंह अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जालौन नगर ने बताया कि यह काढ़ा एक प्रयास है जो कोरोना फ़ाइटर्स के लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगा!
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know