सपा युवजन जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने किये लंच पैकेट वितरित
ब्यूरो चीफ:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन (जालौन) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार, 21 दिन का लाक डाउन होने पर आज जालौन नगर मे गरीबो की मदद के लिये तत्पर तैयार रहने वाले युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिददार्थ यादव आगे आये l उन्होने जालौन नगर मे गरीब, अनाथ,असहाय, जरूरतमंद तथा विभिन्न राज्यों से घर वापस जा रहे लोगों को लंच पैकेट वितरित किये जिससे कि कोई भूखा न सोये l राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी समाजवादी साथियोंं से कहा है कि अपने आसपास कोई भी गरीब इंसान बिना भोजन के ना रह पाये ये जिम्मेदारी सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं की है क्यो कि यह परिवार हमारा है कोई भी भूखा सो न पाये
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know