ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपी
० प्रधान के विरुद्ध उठाई जांच की मांग
उरई (जालौन)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम चितौरा में ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते तालाब की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करवाये जाने का शिकायती पत्र ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित अतिरिक्त एसडीएम को भेंट कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम चितौरा निवासी प्रेमबाबू, विनोद सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, बाबुराम, कल्पना, रामकांती, धीरेन्द्र, श्यामबाबू आदि ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौपते हुए बताया कि ग्राम चितौरा के तालाब की गाटा संख्या 205 रकवा 0.093 हे. स्थित है।जिसमें प्रधान की मिली भगत के चलते अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण अरविन्द पुत्र श्यामाचरन, रविन्द्र पुत्र श्यामाचरन, रामकैलाश पुत्र झींगेदास, रवि पुत्र रामकैलाश, रामखिलौने पुत्र गोरेलाल, राजेंद्र पुत्र गोरेलाल गांव के तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे है जबकि उक्त जगह सरकारी है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए प्रशासन से मांग उठाई है कि ग्राम चितौरा के तालाब की गाटा संख्या 205 रकवा 0.093 हे. पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाये तथा जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know