ज्ञापन देकर बिजली समस्या को हल करने की मांग उठाई प्रशासन से
उरई (जालौन)। तहसील
उरई क्षेत्र के ग्राम बोहदपुरा के दर्जनों किसानों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली की समस्या को लेकर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन भेंट कर समस्या को हल करने की मांग उठाई।
तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम बोहदपुरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बलवान, यतेन्द्र, रामसिंह, धर्मेंद्र, कुलदीप सिंह चौहान, योगेंद्र यादव, राहुल, मोहित यादव, गौरवसिंह, अनिल चौहान, राजकुमार, राजाबाबू सिंह, विष्णुकांत सिंह, गजेन्द्र सिंह, राजा भैया, भीम यादव, बृजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्राम बोहदपुरा के ग्रामीणों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली समस्या को हल करवाये जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन भेंट किया।ग्राम बोहदपुरा के किसानों ने ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि उनका गांव कुकरगांव फीडर से जुड़ा हुआ है जहां से आये दिन बिजली काटने के कारण एक माह से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है जब इस समस्या के बारे में जेई व एसडीओ से बात की जाती है तो वह फोन तक नहीं उठाते है। आरोप है कि लाइनमैन बोहदपुरा की लाइट काट कर कुकरगांव की लाइन चालू कर देता है और न ही लाइन को सही करते है। उन्होंने मांग की कि ग्राम बोहदपुरा की लाइन उरई ग्रामीण फीडर से जोड़े जाने की मांग उठाई है जैसे की कोविड के पहले उरई फीडर से जुड़ी थी। इस समस्या को हल करवाये जाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी 21 जुलाई को दिया गया था जबकि इससे पहले एससी जालौन को 25 मई को जा चुका है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर 24 बीस घंटे के अंदर समस्या का हल नहीं किया गया तो धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know