० जमीन मालिक पर लगाया रेस्टोरेंट का सामान रख लेने का आरोप
ब्यूरो सौरभ त्यागी
उरई (जालौन)। कस्बा एट के पास हाईवे पर स्थित रविदास स्वयं सहायता समूह की थाना एट के अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी निवासी महिला रचना देवी द्वारा स्वरोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह योजना अंतर्गत एक रेस्टोरेंट्स खोला था। उस जगह के मालिक विनोद कुमार ने लिखित 3 वर्ष के लिए किरायेदारी नामा लिखवा कर खाली पड़ी जगह में होटल नुमा बनाकर व किराए मे सनयोजन करने का अनुबंध भी किया था। जिसमे समूह की लाभार्थी के दो लाख रुपये खर्च भी हो गए थे। लेकिन महिला का रेस्टोरेंट हाईवे पर होने के कारण अच्छी दुकानदारी करने लगा जिसको देख जगह के मालिक की नियत खराब हो गई और उसने अनुबंध के बावजूद उक्त महिला के होटल का सामान अपने पास रख लिया और प्रार्थनी को और उसके पति को बेइज्जत कर के भगा दिया। जिसकी शिकायत महिला द्वारा
जिलाधिकारी व एसपी जालौन से आज की गई उसने कहा कि उक्त विनोद कुमार दबंग किस्म के व्यक्ति हैं उन्होंने हमारा सारा सामान अपने कब्जे में ले रखा है। रेस्टोरेंट में लगभग दोस्त दो लाख से ऊपर की मेरी लागत लगी हुई है जिसका जिसकी भरपाई भी नहीं हुई है उन्होंने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि जगह मालिक विनोद से नुकसान की भरपाई की जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। शिकायत करने के दौरान क्रांति पटेल, चित्रलेखा, बबली, मालती, हरिकिशन, कुन्ती, मनीषा, सहित दर्जनों महिलायें एकत्रित रहीं।
जिलाधिकारी व एसपी जालौन से आज की गई उसने कहा कि उक्त विनोद कुमार दबंग किस्म के व्यक्ति हैं उन्होंने हमारा सारा सामान अपने कब्जे में ले रखा है। रेस्टोरेंट में लगभग दोस्त दो लाख से ऊपर की मेरी लागत लगी हुई है जिसका जिसकी भरपाई भी नहीं हुई है उन्होंने डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि जगह मालिक विनोद से नुकसान की भरपाई की जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। शिकायत करने के दौरान क्रांति पटेल, चित्रलेखा, बबली, मालती, हरिकिशन, कुन्ती, मनीषा, सहित दर्जनों महिलायें एकत्रित रहीं।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know