बिधूना:
कस्बे के अछल्दा रोड स्थित पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट करने आए युवक के जेब मे पड़ा पर्स चोर चोरी कर ले गए।पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायती पत्र पुलिस को देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।
बुधवार को क्षेत्र के गांव हरचंदापुर निवासी कुलदीप पुत्र सुघर सिंह ने बताया कि मंगलवार को पोस्ट आफिस में स्पीड पोस्ट करने के लिए लाइन में खड़ा था।तभी किसी व्यक्ति ने जेब मे पड़ा पर्स निकालकर भाग गया।पीड़ित ने बताया कि पोस्ट आफिस से बाहर आने पर जेब मे पर्स ने देख होश उड़ गए।पीड़ित ने बताया कि पर्स में नकदी व जरुरी कागजात भी थे।कोतवाल सुजीत वर्मा ने बताया कि तहरीर नही मिली।तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know