जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छौंक का किया औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी को निरीक्षण में मिली खामियां, सुधार के दिये कड़े निर्देश।


रिपोर्ट सौरभ त्यागी

उरई (जालौन)जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने  विकासखंड कदौरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छौंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। परिसर में बने शौचालय में दुर्गंधयुक्त पाए जाने पर जिलाधिकारी ने शौचालय की समुचित साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीने का पानी आर ओ खराब पाया गया जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर खाद सामग्री स्टॉक के स्टॉक रजिस्टर नहीं बनाए गए और खाद सामग्री व्यवस्थित ढंग से न रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि खाद सामग्री को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए खाद्य सामग्री परिसर में कितना आया कितना उपभोग हो चुका है इसकी दो दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। परिसर के अंदर समुचित साफ सफाई व्यवस्था मेंटेनेंस आदि की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जाहिर कर प्रधानाचार्य को कार्यशैली में सुधार कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण भी मांगा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था व बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान कराएंगे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बालिका आवागमन रजिस्टर में बच्चों की पेरेंट्स की फोटो रहे यह सुनिश्चित करें साथ ही परिसर से बच्चे कब जा रहे हैं और कब आ रहे हैं इसकी दिनांक को भी रजिस्टर में अंकित किया जाए।
जिलाधिकारी कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों को स्वयं पढ़ाने लगी और बच्चों से जवाब सवाल भी किए जिस पर बच्चों ने सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने कक्षा 7 में शिक्षिका द्वारा विज्ञान पढ़ाया जा रहा था जिस पर बच्चों से विज्ञान के जिस सब्जेक्ट को पढ़ाया जा रहा था उसी सब्जेक्ट में से बच्चों से सवाल पूछने लगी जिस पर बच्चों द्वारा उत्तर न देने पर शिक्षिकों पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि छात्राओं को पढ़ाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم