औरैया डिलवरी के दौरान प्रसूता की मौत परिजनों ने काटा हंगामा
यूपी के औरैया जनपद जनपद के बिधूना chc में डिलवरी के दौरान प्रसूता की मौत , परिजनों ने जमकर काटा हंगामा , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कार्यवाही में जुटी ।यूपी के औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के बिधूना chc अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई , प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा , अस्पताल में हंगामा काटने की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ।
बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर थाना बेला के निवासिनी रामा देवी अपनी ननद प्रीति की डिलीवरी होने के समय बिधूना सरकारी अस्पताल में लाई और एडमिट कराया , परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसूता की डिलेवरी के दौरान स्टाफ ने रुपये मांगे , रुपये देने के बावजूद सही इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए मार देने का भी आरोप लगाया ।
परिजनों के हंगामा काटने के दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ लग गई , जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know