प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने धुना
रुरुगंज,औरैया। रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कछपुरा-सरमेडी में शुक्रवार की देर रात्रि एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचा। युवक जैसे ही अपनी प्रेमिका के घर के पास मिलने पहुचा,तो वहाँ जाग रहे लोगो ने युवक को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा युवक को बचाया गया। इस बीच मौका पाकर प्रेमिका अपने घर चली गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र पारसराम निवासी सिहोरी जनपद गाजीपुर बिहार बताया है। पुलिस को युवक के पास से कुछ नशीली दवाइयां भी मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले प्रेमी युवक द्वारा अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, और कई दिन घर पर रुका भी था, जानकारी होने पर प्रेमी भाग गया। शुक्रवार की देर रात्रि बिहार से चलकर अपनी प्रेमिका के घर जैसे ही प्रेमी मिलने पहुचा तो वहाँ जाग रहे कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुचे लोगो ने मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुची रुरुगंज पुलिस ने युवक को बचाया और इलाज करा कोतवाली भेज दिया। रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास कुछ नशीली गोलियां मिली है। प्रेम-प्रसंग का मामला है, अभी तक तहरीर नही मिली है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know