Top News

रात दिन की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

रात दिन की ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

कंचौसी,औरैया। बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जा रहा है। रात दिन में कितनी बार बिजली आती और जाती है, गिनती कर पाना मुश्किल हो जा रहा है।असेनी पावर हाउस के बिहारीपुर फीडर के दर्जनों गांव में बेतहाशा विद्युत कटौती से लोग आजिज आ चुके हैं। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिन रात  में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। एक तरफ उमस दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। रात दिन हो रही ट्रिपिंग व कटौती से लोग बिलबिला जा रहे हैं। दिन-रात हो रही ट्रिपिंग व कटौती से लोगों में विभाग के प्रति उबाल बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि महकमा विद्युत आपूर्ति के नाम पर खिलवाड़ कर रहा है। उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। कटौती के समय में खराबी को ठीक न कर आपूर्ति के समय जानबूझ कर बिजली काट कर खराबी को ठीक किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती। व्यापारियों का धंधा भी चौपट हो रहा है। व्यापारियों में भी विभाग के प्रति उबाल देखा जा रहा है। बिहारीपुर फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में हर रोज बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि घसा का पुरवा,कंचौसी, जमौली,बिहारीपुर, चमरौआ, सहित कई गांवों में हररोज रात दिन में 15 से 20 बार ट्रिपिंग होती रहती है। इससे बिजली के उपकरण खराब होने से उपभोक्ताओं को आर्थिक चपत लग रही है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। वहीं जे ई दीपक वर्मा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया, कि ओवरलोड की बजह से ट्रिपिंग की समस्या आ रही है, और कुछ रोस्टर के हिसाब से कटोती हो रही है, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने