Top News

औरैया ig रेंज ने किया मतगड़ना स्थल का औचक निरीक्षण

औरैया ig रेंज ने किया मतगड़ना स्थल का औचक निरीक्षण

स्थान -:- औरैया

रिपोर्ट-:-बल्लू शर्मा

आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर के जहां जिला प्रशासन मुस्तैद और सख्त और चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है वही नवीन मंडी स्थल जहां पर मतगणना स्थल बनाया गया है का औचक निरीक्षण करने आएगी रेंज कानपुर अचानक पहुंचे ।
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल में जहां पर ईवीएम मशीनों की पुलिसकर्मी सशस्त्र सुरक्षा कर रहे हैं वहीं पर बनाए गए मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे आईजी रेंज कानपुर आईजी रेंज कानपुर ने मतगणना स्थल का मौका मुआयना करके संतुष्ट नजर आए आईजी साहब के साथ मौके पर पुलिस अधीक्षक औरैया समेत अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी सदर कोतवाल समिति यातायात प्रभारी युवा जिलाधिकारी एसडीएम व मंडी सचिव बी मौके पर मौजूद रहे ,
हाजी गंज कानपुर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही काफी देर बाद पहुंचे जिलाधिकारी ,मतगणना स्थल की ,
मतगणना स्थल पर साथ साथ में जो 2 पंक्तियों में करके कुल 14 मेजर बढ़ाई गई है जिस पर गिनती की जाएगी सबसे पहले पोस्टल मतों को गिना जाएगा इसके बाद ईवीएम में कैद मतों को गिना जाएगा सभी को सूचनार्थ करने के लिए मतगणना स्थल पर प्रत्याशी के साथ उनके वकील मौजूद रहेंगे वही काउंटिंग स्थल से दूर तक सुनाई पढ़ने के लिए लाउडस्पीकर का भी प्रयोग किया जा रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم