*घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में अज्ञात वाहन की टक्कर से पिछले 3 दिन पूर्व घायल हुए युवक की मिनी पीजीआई सैफई में उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई है जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर निवासी लगभग 23 वर्षीय अनीस पुत्र तुलाराम शनिवार को बाइक से बिधूना कस्बे के बाजार आया था शाम को घर वापस लौटते समय बिधूना कस्बे के अछल्दा रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक कोआसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान अनीश की सोमवार को मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है उक्त युवक की लगभग 1 वर्ष ही पूर्व क्षेत्र के ग्राम पुर्वातरा की स्नेहलता के साथ ही शादी हुई थी घटना के बाद उसकी पत्नी स्नेह लता व मां रामबेटी का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक युवक अपने परिजनों के साथ मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करता था।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know