औरैया जब दरोगा ने नहर में कूदकर डेड बॉडी को निकाला बाहर
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 08-03-2022
यूँ तो खाकी के अजब गजब कारनामे सुनने और देखने को मिलते है जिसमे बहुत सारे कारनामे केवल खाकी की छवि को खराब करने वाले होते ।
लेकिन आज हम आपको दिखाते है कैसे एक जांबाज दरोगा ने अपनी जान जोखिम में डालकर नहर के अंदर कूद कर एक डेड बॉडी निकालने का कारनामा करते है।
यूपी के औरैया जनपद में कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के पास एक नहर में एक शव की सूचना मिली , तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची लेकिन नहर के तेज पानी के बहाव को देखकर किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहर के पानी मे घुसकर डेड बॉडी को निकालने की नही हो रही थी ।
लेकिन खाकी पहनने वाले ड्यूटी करने से कभी भी कैसे हालातो में पीछे नही हटते और ऐसे जज्बे के साथ कोतवाली अजीतमल में तैनात सब इंस्पेक्टर अरविंद तरार द्वारा नहर में घुसकर शव को बाहर निकाला गया जिसकी तलाशी ली गई जिसने उसकी पहचान मोहन कुमार के रूप में हुई जोकि सती शक्ति मोहल्ला नौरंगाबाद जनपद इटावा का रहने वाला है आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know