Top News

*रामनगर पुर्वापट्टी बंबा मार्ग के निर्माण में धांधली की हो रही शिकायतें

*रामनगर पुर्वापट्टी बंबा मार्ग के निर्माण में धांधली की हो रही शिकायतें*

*सड़क निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग ना होने का आरोप*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र के रामनगर पुर्वापट्टी बंबा मार्ग पर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर  धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इन दिनों के बिधूना क्षेत्र के रामनगर पुर्वापट्टी मार्ग के चल रहे निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सड़क निर्माण कार्य की सिर्फ खानापूर्ति किए जाने से उक्त सड़क बनने के साथ ही उखड़ने की संभावना से चिंतित ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत जिला प्रशासन से कर जांच करा कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई गई है। अमरेंद्र राजपूत पवन वर्मा संदीप राजपूत पिंटू राजपूत आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने जल्द सड़क के घटिया निर्माण की जांच न कराए जाने पर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का भी निर्णय लिया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने