*अनियंत्रित कार परचून की दुकान से टकराई चालक समेत तीन घायल*
*परचून दूकान क्षतिग्रस्त 2 लाख रुपए से अधिक का माल हुआ बर्बाद*
*बिधूना,औरैया।* रुरुगंज कस्बे में बीती रात एक अनियंत्रित कार परचून की दुकान तोड़ती हुई घुस गई जिससे कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दुकान में रखा 2 लाख रुपए से अधिक कीमत का परचून का सामान भी बर्बाद हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर निवासी देवेंद्र सिंह अपने साथी आशू यादव व एक अन्य व्यक्ति के साथ बीतीरात कार से अछल्दा की ओर से लौट रहे थे तभी अनियंत्रित हुई उनकी कार रुरुगंज कस्बे में मस्जिद के पास स्थित रामप्रकाश पोरवाल की परचून की दुकान को तोड़ती हुई उसमें घुस गई जिससे दुकान का भवन व कार क्षतिग्रस्त होने के साथ दुकान में रखा 2 लाख रुपए से अधिक कीमत का परचून का सामान भी बर्बाद हो गया है। यही नहीं इस हादसे में देवेंद्र सिंह आशू यादव समेत तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि जिस समय अनियंत्रित कार दूकान में टकराई उस समय कार के चालक समेत तीनों लोग नशे में धुत थे।घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का कहना है कि यदि घटना के समय दूकान खुली होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know