*प्रेक्षक ने बिधूना विधानसभा बूथो का किया निरीक्षण*
*बिधूना,औरैया।* शनिवार को प्रेक्षक ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के बूथों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पेयजल ,शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जबकि जंगले खुले होने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें दुरुस्त कराये जाने के निर्देश दिये।
निर्वाचन आयोग द्वारा बिधूना विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये प्रेक्षक आईएएस अधिकारी गणेश शंकर पात्रा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर पायी जाने वाली कमियों को समय से दूर करने के कडे निर्देश दिए। प्रेक्षक ने नगर के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कालेज पर बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ बूथों के कक्षों के जंगलों में दरवाजे न होने पर उन्होंने असंतोष प्रकट किया और शीघ्र ही जंगलों में दरवाजे लगवाये जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बूथों पर पेयजल व्यवस्था व शौचालयों की भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बूथों पर पायी जाने वाली कमियों को समय से दूर करने के निर्देश साथ में चल रहे उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा को दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल योगेश शाक्य शैलेन्द्र यादव आदि भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know