Top News

शहीद सैनिक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा के पास हवन का आयोजन हुआ

*शहीद सैनिक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा के पास हवन का आयोजन हुआ*

 *एक वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हुई थी मौत*

*बिधूना,औरैया।* कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी बीएसएफ जवान उत्तम सिंह ड्यूटी के दौरान एक वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के लेह-लद्दाख में शहीद हो गए थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आज प्रतिमा के पास हवन का आयोजन व समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि शहीद उत्तम सिंह के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। 
 शहीद  के नाम से गेट न बनने व वार्ड का नाम बदल कर उत्तम नगर न किये जाने से नगर के लोगों में आक्रोश 
सैनिक के शहीद होने के बाद अंत्येष्टि के समय परिजनों व मोहल्ला के लोगों द्वारा उनके वार्ड का नाम शहीद सैनिक के नाम "उत्तम नगर" पर रखे जाने की मांग की गई थी। वहां पर उपस्थित नगर पंचायत चेयरमैन अमित कुमार बाथम ने मोहल्ला का नाम उत्तम नगर किए जाने व विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने शहीद द्वार बनवाये जाने का आश्वासन दिया था। मगर अभी तक न शहीद गेट बना और न ही वार्ड का नाम बदलकर उत्तम नगर किया जा सकि जिससे वार्ड के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हवन एवं श्रद्धांजलि के मौके पर शहीद के पिता बृजपाल सिंह, मां ऊषा देवी, भाई गौतम सिंह, मोना, सपना, सोनिया, दीपक तिवारी, रामपाल सिंह सेंगर, वीरेश सेंगर, राहुल तिवारी, अंकित कुशवाह, मोंटू राठौर, कुलदीप चौहान, गौरव शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह गौर अनुराग सिंह चौहान आदि लोग शामिल हुए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने