Top News

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर रहा प्रशासन

*निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर रहा प्रशासन*

*औरैया।* निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर प्रशासन द्वारा दंपतियों की ड्यूटी जिले में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में लगा दी है। इसको लेकर बड़ी संख्या में दंपति अधिकारियों के पास किसी एक की ड्यूटी कटवाने को लेकर चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। जिसमें बहुत से शिक्षक दंपति सरकारी सेवा में हैं। घर में दोनों लोगों की चुनाव ड्यूटी लग जाने के कारण अब उन्हें बच्चों के रखरखाव व घर की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समस्या उत्पन्न हो रही है।
      आपको बताते चलें कि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव में कर्मिक दंपति में से किसी एक की ड्यूटी लगाने के निर्देश हैं। जिले में तमाम ऐसे मामले हैं, जहां इन निर्देशों की अनदेखी हुई है। इतना ही नहीं जब शिक्षक दंपति ने ड्यूटी कटवाने की कोशिश की तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया, कि ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। अब किसी दंपति के सामने छोटे बच्चे की देखभाल तो किसी के सामने बूढ़े माता-पिता की देखभाल की समस्या है। इसे लेकर दंपतियों का कहना है कि किसी एक की ड्यूटी चुनाव से हटाई जानी चाहिए। फिलहाल अधिकारियों पर शिक्षक दंपतियों की इन समस्याओं को कोई असर होता नहीं दिख रहा है। परेशान कर्मचारी ड्यूटी हटवाने के लिए विभागीय चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह ऐसे दपंती को चुनाव डयूटी से छूट मिलती है या अधिकारियों द्वारा आयोग द्वारा जारी आदेश को नजर अंदाज कर दिया जाता है। इस संबंध में जानकारी लेने पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही, जिस पर उनका  मोबाइल नम्बर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने