*जिला जज के निर्देशन पर जिला कारागार का हुआ वर्चुअल निरीक्षण*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जिला कारागार इटावा औरैया का निरीक्षण कर बंदियों को फ्री लीगल एड समेत विभिन्न मामलों की विधिक जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा गुरुवार को वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जिला कारागार औरैया इटावा का निरीक्षण किया गया और जेल में विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया। इस मौके पर जेल में निरुद्ध बंदियों को फ्री लीगल एड प्ली वारगेनिंग व दोष सिद्ध बंदियों को समय से पूर्व छोड़े जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जेल में ऐसे बंदियों के संबंध में पूछा गया जिन्हे विधिक सहायता की आवश्यकता है। हालांकि किसी भी बंदी द्वारा किसी भी समस्या के संबंध में अवगत नहीं कराया गया। डिप्टी जेलर प्रणव कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि बंदियों से संबंधित समस्याओं के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के कार्यालय में भिजवाए। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि जेल के सभी वंदियो को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। मौजूदा समय में जनपद के 886 बंदी में निरुद्ध है जिसमें पुरुष बंदियों की संख्या 790 व महिला बंदियों की संख्या 50 है। अल्प वयस्कों की संख्या 6 है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा पाकशाला की साफ सफाई व ओमीक्र्रोन वायरस से बचाव के लिए जेल का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। जेल में निरुद्ध बंदियों को यह भी बताया गया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या होने व निशुल्क लीगल एड लेने के लिए थी वह विधिक मदद ले सकते हैं।इस पर वर्चुअल निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता शिवम शर्मा के साथ ही न्यायिक विभाग के अधिकारी व संबंधित स्वयंसेवक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know