*मतदाता जागरूकता बस करेंगी मतदाताओं को जागरूक*
*मतदाताओं को जागरूक करने आयेगी मतदाता जागरूकता बस*
*औरैया, 03 जनवरी, 2022* -जिले के कोने-कोने में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल मंगलवार को मतदाता एक्सप्रेस बस औरैया पहुंचेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता बस जनपद के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को निर्वाचन आयोग के उद्देश्य संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे के प्रति जागरूक करेगी।मतदाता जागरूकता बस जिले के 11 महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। बस सबसे पहले नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया पहुंचेगी यहां से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत फ्लैग ऑफ कर किया जाएगा। इसके बाद वह लखन वाटिका तिराहा औरैया, जनता इंटर कॉलेज ककोर बुजुर्ग, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, ब्लॉक गेट भाग्यनगर, फफूंद अछल्दा चौराहा, श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज, केशमपुर, विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर, अटसू साफर चौराहा, बाबरपुर तिराहा होते हुये अंत में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल पहुंचेगी। यहां पर पीडब्ल्यूडी में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन इटावा चली जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know