*कोरोना से निपटने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रहा विशेष योगदान - डीएम*
*बढ़े हुये मानदेय से उत्साह में होगी बढ़ोतरी - डीएम*
*सदर विकास खंड सभागार में हुआ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण*
*औरैया 03 जनवरी , 2022* - मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन तथा 754 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
लखनऊ में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सम्मेलन का सजीव प्रसारण सदर विकास खंड सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ₹5,500, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ₹4,250, सहायिका को ₹2,750 प्रतिमाह मानदेय की व्यवस्था है। अब आंगनबाड़ी कार्यकत्री ₹8,000, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ₹6,500 व सहायिका ₹4,000 तक मानदेय प्राप्त करेंगी।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकताओं की सराहना की और कहा कि कोविड काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषाहार घर-घर पहुंचाने के साथ ही टीकाकरण, स्क्रीनिंग आदि में जो सहयोग दिया है। वह बेहद प्रशंसनीय है। कोविड प्रबंधन में जनपद की तारीफ जो पूरे प्रदेश में हुई है उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है। वहीं, कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना की तीसरी लहर से लड़ना है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं की विशेष भूमिका है। अब बढ़े हुए मानदेय के साथ आप सभी और अधिक उत्साह से काम करें जिससे कि कोरोना की तीसरी लहर जनपद में बिल्कुल भी नुकसान ना पहुंचाने पाए।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know