कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा एवं बसपा पर साधा निशाना

*कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा एवं बसपा पर साधा निशाना*

- *8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में व्यापारियों से आने की अपील*

*औरैया।* सोमवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी शहर के महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका में आए। इस दौरान उन्होंने कानपुर में होने वाले व्यापारी सम्मेलन के लिए व्यापारियों से भाग लेने की अपील की, तथा उन्हें आमंत्रण भी दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने व्यापारियों के साथ बैठक की। साथ ही पत्रकारों से बातचीत में सपा और बसपा पर भी निशाना साधा। नंदी ने कहा समाजवादी पार्टी के चाल, चरित्र, चेहरा तीनो दागदार हैं। यह आम जनमानस जानता है। जगह-जगह पोस्टर बैनर लगे हुए हैं, कि हम आ रहे हैं। क्या वह प्रदेश भूल जाएगा कि साल 2012 में सरकार बनने का केवल रुझान दिखाने पर ही पूरी बस्ती की बस्ती फूंक दी थी। तब गुंडे अपराधियों का राज होता था, अपराधी पुलिस को निर्देशित करने का काम करते थे। केवल उनके लिए परिवार ही उत्तर प्रदेश था, और तीन चार जिले में ही बिजली आती थी। तीन चार जिले ही उनके लिए सब कुछ थे, और सैफई ही उनके लिए सब कुछ था। जबकि मायावती के लिए बादलपुर ही सब कुछ था, और तिजोरी ही भरना सब कुछ था। जनमानस यह बात नही भूला है। एक हजार करोड़ की सड़क बना करके दो हजार करोड़ का डीपीआर अपने ही आदमियों के बना करके एक हजार करोड़ का कमीशन लेकर यह कार्य किया गया। यह सब जनमानस भूला नही है। कहा कि आ रहे हैं क्या करने आ रहे हैं? फिर से बस्तियों में आग लगाने आ रहे हैं, गुंडागर्दी करने आ रहे हैं। जनता जनमानस इन लुमडो को गुडों, आतंकवादियों को 2022 में सबक सिखाने वाली है। सपा व बसपा पर निशाना लगाते हुए नन्दी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी नौकरी के लिए एक आरक्षण देते थे। यदि यादव का लड़का है तो इसे दस लाख देना पड़ेगा। गैर यादव है तो पन्द्रह या बीस लाख रुपए नौकरी के लिए देना पड़ता था। बसपा की सरकार में शेड्यूल कास्ट को थोड़ी छूट देते थे। पाँच से सात लाख में नौकरी मिलती थी। अब यह सब समाप्त करते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी भाजपा सरकार में मिली है। आज आदमी छाती ठोक कर कहता है कि नौकरी के लिए अब रुपए नहीं देने पड़ते हैं। वार्ता करने के उपरांत नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए आगामी 8 जनवरी को कानपुर में होने वाले सम्मेलन का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन आगामी 2022 के चुनाव की रणनीति तय कर देगा। बताया कि जनपद से भारी संख्या में लोग सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे जबकि करीब एक हजार गाड़ियों का काफिला भी लोग लेकर सम्मेलन में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल, अनुराग अग्रवाल, चेयरमैन बाबरपुर रानी गुप्ता, शिवम बिश्नोई, योगेंद्र कैथवार, राधेश दिवाकर, विवेक पाठक, कौशलेंद्र पोरवाल, मोनिका दिवाकर, लक्ष्मी दिवाकर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने