Top News

मतदाता एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

*मतदाता एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*मतदाता एक्सप्रेस ने मतदाताओं को किया जागरूक*

*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक*

*औरैया।* मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में भेजी गई मतदाता एक्सप्रेस बस को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जनपद में रवाना किया। मंगलवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में मतदाता एक्सप्रेस बस को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रवाना किया। यह मतदाता जागरूकता बस जनपद में मतदाताओं को जागरूक करेगी।
   जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को बिना लालच व भय के मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बिना किसी भय व लालच के अपने विवेक से प्रत्याशी का चयन कर वोट करें। सही प्रत्याशी के चयन करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार और कर्तव्य है। इसलिए मतदान अवश्य करें। अच्छे से अच्छे प्रत्याशी का चयन कर देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि बस जनपद में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। मतदाता जागरूकता बस लखन वाटिका तिराहा औरैया, जनता इंटर कॉलेज ककोर बुजुर्ग, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, ब्लॉक गेट भाग्यनगर, फफूंद अछल्दा चौराहा, श्री रामसेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज, केशमपुर, विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर, अटसू साफर चौराहा, बाबरपुर तिराहा होते हुये अंत में जनता इंटर कॉलेज अजीतमल पहुंचेगी। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार सिंह, डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय, प्रभारी अधिकारी स्वीप लवगीत कौर बीएसए व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने