*पति सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर व्लाक चौराहा अछल्दा निवासी पति सहित पांच लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की मां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है सोमवार देर रात लक्ष्मी नगर ब्लाक चौराहा पर एक नवविवाहित का शव स्टोर रूम मे फांसी के फंदे पर लटका मिला था मृतका की मां मीना देवी पत्नी रामविलास यादव नगला भूप थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद निवासी ने अछल्दा थाने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस को बताया मैने आपनी पुत्री की शादी अछल्दा के लक्ष्मी नगर निवासी राजू पुत्र जयवीर के साथ 4 मई 2021 को की थी। मैंने अपनी हैसियत के अनुसार पांच लाख रूपए व दो लाख का सामान सहित जेवरात दिए थे, किंतु मेरे दामाद राजू , ससुर जयवीर सिंह, सास मीना, ननंद महक दामाद की मौसेरी बहन करिश्मा दहेज से संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज के लिए आए दिन मेरी पुत्री को दहेज में एक मोटरसाइकिल दो तोले की जंजीर की मांग करने लगे, और आए दिन दहेज को लेकर लड़ाई झगड़ा करते थे। मारपीट कर भूखा प्यासा रखकर कमरे में बंद कर देते थे। शादी के बाद जब चौथी चलाने मेरे पति गए तो मोटरसाइकिल व जंजीर के अतिरिक्त दहेज के लिए विवाद भी हुआ था, और मेरी पुत्री रीता के ससुर जयवीर ने चौथी चलाने से मना कर दिया था 2 जनवरी को रीता ने बताया था कि मेरा पति दूसरी शादी की योजना बना रहा है। जब तक वह कुछ कर पाती तब तक 3 जनवरी को मेरे पास फोन आया कि ससुराल जनों ने मारपीट कर तुम्हारी पुत्र को फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राजू ,ससुर जयवीर ,सास मीना ,ननद महक और राजू की मौसेरी बहन करिश्मा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know