*कृषि कानून वापस लेने से किसानो का भला नही होगा*
केंद्र सरकार को शीघ्र समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए।
*कंचौसी औरैया* -
आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम सम्बोधन मे तीनो कृषि कानूनो को वापस लेने की घोषणा को चुनावी स्टंट बताते हुए मौलिक अधिकार रक्षा मिशन के संस्थापक दिनेश चंद कुशवाहा ने अपने बिचार आज कंचौसी अम्बेडकर पार्क के पास किसानो की आयोजित बैठक मे दिये उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार किसानो का सच्चे मन से भला चाहती है तो उसे इसके साथ साथ हर किसान के लिए सरकारी मूल्य पर फसल की खरीद अनिवार्य रूप से करने की घोषणा लिखित मे करनी चाहिए तभी उनकी आय दुगनी करने का सपना पूरा होगा
संस्था के महामंत्री गिरीश सिकरवार ने इसे चुनावी जुमले वाजी बताते हुए आगामी चुनाव मे किसानो की नाराजगी को साधने के लिए जल्दी वाजी मे लिया गया निर्णय बताया आगे उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा आन्दोलन के दौरान मृत हुए किसानो के प्रति संवेदना को सोची समझी रणनीति करार दिया इससे किसानो को सचेत रहने की आवश्यकता है जिसके लिए उनकी संस्था द्वारा गाव गाव चौपाल आयोजित कर दो माह तक पहले ही बताया जाता रहा और आगे भी किसानो की लड़ाई मे साथ रहेगे । बैठक मे सूरज नाथ सपेरा, नंदू शर्मा, मान सिंह , राम औतार, प्रदीप राठौर , शिवम यादव टोनू, मयंक सबिता, मुन्नू खान , जहीर मोहम्मद ,टिंकू दोहरे आदि किसान समलित थे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know