Top News

कलयुगी बेटा कर रहा माँ पे जुल्म,मा ने थाने में की शिकायत!


कलयुगी बेटा कर रहा माँ पे जुल्म,मा ने थाने मे की   शिकायत! 

सहायल(औरैया)- जिस बेटे को मां ने अपनी कोख में रखकर 9 माह की असहनीय पीड़ा उठा कर जन्म देती है और जब वही बेटा अपनी माँ पे जुल्म करता है तो उस माँ को कितनी पीड़ा होती होगी इस बात को केवल एक माँ ही समझ सकती है  कुछ इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है जहा एक बेटा अपनी माँ को पीड़ा दे रहा है! घटना औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा बले का मामला सामने आया है जहाँ एक कलयुगी पुत्र अपनी माँ को घर नही बनाने दे रहा है पीड़िता सोनकली ने बताया की वह घर बनबाना चाहती है लेकिन उसका कलयुगी पुत्र बनाने नही दे रहा है पीड़िता ने बताया की उसका बेटा बाहर रहता है और घर मे अंदर समान भरकर उसमे ताला डाल रखा है जब पीड़ित मा ने समान निकालने के लिए फोन से कहा तो वह फोन पर ही माँ को गाली गलौज करने लगा और  मा से कहने लगा समान तो बाहर नही निकलेगा बल्कि तेरे हाथ पैर तोड़ के तुमको ही बाहर निकालू गा इससे पहले भी उक्त युवक माँ के साथ कई बार मारपीट   व गाली गलौज कर चुका है! पीड़ित महिला ने थाना में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है पुलिस को शिकायती पत्र मिलते ही प्रकरण की जाँच मे जुट गयी है

रिपोर्ट-बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने