राशन लेंनें गये युवक एवं उसकी माँ के साथ राशन डीलर ने की मारपीट अश्लीलता
औरैया के थाना अयाना क्षेत्र ग्राम महारतपुर में दबँग राशन डीलर एवं उनके परिजनों ने राशन लेने आये युवक एवं उसकी माँ के साथ मारपीट किया है,पीड़िता कुशमा देवी ने उच्चधिकारियों को शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुये कहा हैकि राशन डीलर 10 किलोग्राम खाद्यान कम दे रहा था, राशन कम देने की जनकारी करने पर राशन डीलर व उनके पुत्र आदि कई लोगों ने मारपीट करने लगे,सोरगुल सुनकर अपने पुत्र को बचाने पहुंची पीड़िता महिला को भी बेरहमी से पीटा, इतना ही काफ़ी नही है, पुलिस बुलाकर पीड़िता के पति व बेटों को दो दिन तक थाने में बन्द रखा, पीड़िता का कहना हैकि राशन डीलर ने क्षेत्रीय पुलिस को रुपया देकर दो दिन तक थाने में बंदक बनाये रखने बाद धारा 151 में चलान कर दिया था, ग्रामीणों ने भी राशन डीलर की घटतौली व मानक से अधिक रुपया बसूलने का आरोप लगाया है, वहीं राशन डीलर श्रीकृष्ण ने मीडिया के सामने कहा डी एस ओ समेत डीएम तक कमीशन जाता है, तथा डीलर के पुत्र ने कहा उधारी के पैसों को वापस ना करने पर 5 किलोग्राम खाद्यान नही दिया था, वहीं पर सुमेन्द्र यादव जिला सफलाई बिभाग का कहना हैकि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know