Top News

ब्लांक बिधूना के क्षेत्र प्रधान ने अपनी मागों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ बिधूना को सौपा

बिधूना औरेया। ब्लांक बिधूना के क्षेत्र प्रधान ने अपनी मागों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ बिधूना को सौपा है। जिसमें प्रधानों ने मागों को जल्द पूरा कराये जाने की बात कही है।
   बुधवार को बिधूना कार्यालय पर ब्लांक क्षेत्र से एक दर्जन प्रधानो ने बीडीओ बिधूना मुनीश कुमार सिंह को 12 सूत्रीय मागों को लेकर ज्ञापन सौपा है।प्रधानों ने सयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा रमावाई अम्बेडकर मैदान में 28 अक्टूवर2021 को प्रदेश के प्रधानो ने महारैली के माध्यम से अपनी निम्नलिखित मागों को सरकार के समक्ष रखते हुए 15 दिन का समय दिया था। समय पूरा हो जाने के बाद में प्रधानों की मागों को पूरा नही किया गया।मजबूर होनकर कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदेश सभी ब्लांकों के तहत ब्लांक बिधूना कार्यालय बीडीओं को ज्ञापन देकर अपनी मागों को पूरा कराने की मांग की अगर 25 नवम्बर 2021 तक पूरी नही हुई पूरे प्रदेश काम बंद करते असहयोग आदोलन चलाया जायेगा। जिसमें सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

संवाददाता बल्लू शर्मा बिधूना औरैया

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने