पिता पुत्र की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत।
औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अवैध कट से निकलने की जल्दबाजी में बाप-बेटे की हादसे में मौत हो गई। दोनों लखुना रिश्तेदारी में जा रहे थे बकेबर के पास हादसे के बाद पुलिस ने अवैध कट बंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गांव वाले अवैध कट से निकलने के चक्कर में वहां लगे पत्थर को हटा देते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
बिधूना कोतवाली के रुरुगंज के पुरवा भदौरिया गांव निवासी रामचंद्र सिंह (58) वर्ष अपने बेटे विपिन (35) वर्ष के साथ बुधवार की शाम बिधूना से लखुना रिस्तेदारी जा रहे थे। बकेबर के पास सराय मिट्ठे गांव के सामने बने अवैध कट से सिक्स लेन पार कर पिता-पुत्र बाइक से बकेवर से इटावा मार्ग पर जाने लगे ।इस दौरान बकेवर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों उछल कर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर खड़ी डायल 112 ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल विपिन को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। बुधवार की देर रात पुत्र विपिन ने भी दम तोड़ दिया।गुरुवार को पिता पुत्र के शब देर शाम गांव पहुंच गए शब पहुंचते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know