बिधूना औरैया। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर 8 माह पूर्व मारपीट कर गर्ववती महिला को घर से निकाल देने का अरोप लगाकर महिला ने पति सास,ससुर, रिस्तेदारों पर कोतवाली बिधूना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच चालू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र गांव अपने पिता के घर नगरा पियरा में रह रही शशिप्रभा पत्नी उमेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अरोप लगाया कि मेरी शादी 4 दिसम्बर 2017 को पनकी के रतनपुर कालौनी निवासी उमेश कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ 8 लाख रूपया देकर की गई। शादी के बाद पति उमेश, सास उर्मला, ससुर शम्भू सिंह, उमेश के मामा ओम प्रकाश व प्रदीप निवासी सराय महाजन उत्पीडन कर अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रूपयों की और मांग करने लगी। अतिरिक्त दहेज न दे पाने पर 8 माह पूर्व ससुरालीजनो ने जेवर आदि लेकर निकाल दिया। महिला ने यह भी अरोप लगाया कि घर से निकालने के समय महिला गर्ववती थी। मायके में पुत्र को जन्म दिया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर ससुरालीजन मेरे पुत्र की हत्या करने का अरोप लगाने लगें जबकि मैने अपने भाई व पिता के घर में 8 माह से रही हूॅं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली में तहरीर गई थी।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know