*शिक्षा जगत के ज्योतिर्मय नक्षत्र का हुआ निधन*
*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी के पिता पं० प्रताप नारायण त्रिपाठी का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर कस्बा सहित आस पास क्षेत्र के लोग उनके आवास पर पहुचकर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।जनपद के परिषदीप इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर तैनात रहते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की है। सेवानिवृन्त होने के बाद फफूंद जैसे पिछडे क्षेत्र मे श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाई। निर्धन और असहाय बच्चों का सहयोग कर उनका भविष्य सवारने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। आज भी उनकी लोकप्रिया को लोग याद कर रहे है।आज शिक्षा जगत के ज्योतिर्मय नक्षत्र का इस तरह अस्त होना वेदनाजन्य हैं। उनकें आवास पर नगर के सैकड़ो गणमान्य लोगो ने पहुचकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना कर शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know