समाजवादी पार्टी सत्ता के लिए नहीं लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्षरत हैं-- अभिषेक मिश्रा
रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन
उरई (जालौन)17 नवम्बर। समाजवादी पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए संघर्षरत नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्षरत है उक्त बात समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने आज गांव उरगांव में श्री बजरंग इंटर कालेज प्रांगढ में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रुप सम्बोधित कही ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ सरकार बनाने का संघर्ष नहीं कर रही है बल्कि देश में लाकतंत्र बचाने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा कि किसी देश में भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगा जाता है केवल उत्तर प्रदेश में भाजपा भगवान के नाम पर वोट मांगती है और भाजपा हिंदू मुस्लिम,लड़ाने,नफरत,अविश्वास दीवाली रमजान की बात मंदिर मस्जिद,शमसान और कब्रिस्तान की बात, पाकिस्तान अफगानिस्तान की बात करके लोगों को गुमराह करके वोट लेती हैं। उन्होंने बुंदेलखंड की बीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का स्मरण करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की ब्राह्मण बंशज बेटी झांसी की रानी ने अपने सम्मान को बचाने के लिए तलवार उठाई और अंग्रेजों से मोर्चा लिया। उसी तरह आज प्रबुद्ध समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए भाजपा सरकार को खत्म करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रेम और सद्भाव तथा जोड़ने की बात करती हैं और भाजपा नफरत फ़ैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अखबार और टीवी दो भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं इनसे बचकर रहना है। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने कहा था कि दो करोड़ नौकरी एक साल में देंगे अगर बादा पूरा करते तो आज अठारह करोड़ नौकरी मिल जाती है और हर घर में नौकरी होती। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बनाई गई आर टी सैल बाटसैफ ,फेसबुक पर फर्जी पोस्ट डालकर गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बारह चौदह करोड़ रूपया गढढा मुक्त के लिए दिया गया लेकिन कहीं गड्ढे मुक्त नहीं हुए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जालौन में मेडीकल कालेज,जूहीका पुल,कंजौसा,कदौरा सड़क,सौलर प्लांट,राहत पैकेट से लेकर अनगिनत काम कराये लेकिन भाजपा ने एक भी काम नहीं कराया। उन्होंने कहा कि हमें धर्म और जाति में नहीं बंटना है सिर्फ समाजवादी बनकर 2022 में सपा की सरकार बनाना है। तभी सभी को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जब दान पर आता हे तो हड्डियां भी दान में देता है जैसी दधीच ने दे दी थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सपा सरकार में लाईन आर्डर बहुत मजबूत होगा ।बिना भेदभाव के कानून व्यवस्था रहेगी।चाहे कितना बढ़ा नेता या दिग्गज हो अगर सपा सरकार में कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।वो चाहे किसी जाति धर्म का हो। उन्होंने कहा कि अब नई हवा है और नई सपा है। उन्होंने कहा कि बिबरु कांड में दो दिन की विवाहिता को जेल भेजा। वहीं मुख्यमंत्री के खिलाफ लगे क ई मुकदमे बापिस लिए जाते हैं तो खुशी दुवे का मुकदमा भी बापिस ले सकतें थे । उन्होंने कहा कि भाजपा का पाप का घड़ा भर चुका है जो 2022 में बोट की चोट से फूट जायेगा। उन्होंने कहा कि चाहे जितना बड़ा अधिकारी हो ,चाहे जितना बड़ा नेता हो जिसने अन्याय किया है ।सपा सरकार बनने पर सीबीआई जांच कराकर जेल भेजा जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने की और संचालन बरिष्ठ सपा नेता महेश सर द्विवेदी ने किया। वहीं बिशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय सचिव संतोष दुवे, सुशील मिश्रा चित्रकूट, उपस्थित रहे। जनसभा को पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्यक्ष, प्रदीप दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित अनुरूद द्विवेदी सुरेंद्र मौखरी, शफीकुर्रहमान,शाविर वेग मिर्जा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक रामेंद्र त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य व संरक्षक दीपू त्रिपाठी उरगांव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी पहनाकर तथा गदा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुए अतिथियों और आयोजक मंडल तथा उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व राष्ट्रीय सचिव पंकज दुबे ,,दीपक पाण्डेय राष्ट्रीय खिलाड़ी राईफल सूटिंग,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अजीत यादव कालपी, भुआ,राजू तिवारी अध्यक्ष बजरंग इंटर कालेज उरगांव,, चन्द्रशेखर, हरिश्चंद्र तिवारी, अरविंद त्रिपाठी, सुरेंद्र मौखरी,कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा,प्रताप यादव,साविर वेग मिर्जा,शफीकुर्रहमान सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परमात्मा शरण त्रिपाठी फौजी,,जीवन प्रताप बाल्मीकि राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा, मानसिंह यादव भाईजी,श्रषभ द्विवेदी, अशोक राठौर,राघव अगिनहोत्री, महेश शिरोमणि,कैप्टन रमाशंकर सिंह, दीपराज गुर्जर, शैलेन्द्र श्रीवास, जयवीर सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम यादव गणेश दत्त गिरि,,जिला पंचायत सदस्य निर्दोष यादव, जिला पंचायत सदस्य संजू कठैरिया, महेश शिरोमणि दोहरे थोपन यादव, इमरान उल्ला,अनुराग भदौरिया अनिल बैध, सुनील पाल,अनिल शर्मा पत्रकार,, पम्मू महाराज,प्रवल प्रताप सिंह मंसफ खां, अनिरूद्घ द्विवेदी,,ग्राम प्रधान उरगांव रामकेश कुशवाहा महिला ज़िला अध्यक्ष मांडवी निरंजन,किरन चौधरी,रेखा परिहार,,ममता कुशवाहा,अनीता कौशिक,लल्लू भईया विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा सिहारी,बलबान गुर्जर, रिंकू गुर्जर, राहुल हरीपुरा,मौंटी यादव,गजराज कुशवाहा, मृदुल कुकर गांव, सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के साथ साथ समाज वादी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know