बिधूना औरैया। बेला बिधूना मार्ग पर लुखरदौरा के समीप ओमनी व टेपों में हुई भिडंत में टेपों सवार यात्री घायल हो गया। वही ओमनी सवार मौके ओमनी छोड़कर भाग गयें। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओमनी कब्जे लेकर घायल युवकों सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया।
सोमवार को लगभग 1 बजें बिधूना बेला मार्ग पर लुखरदौरा से समीप बेला की तरफ से आ रही ओमनी ने बेला सवारियों लेकर जा रहें टेपों की भिडंत हो गई जिससे टेपों पर सवार यात्री 30 वर्षीय संन्दीप हाकिम सिंह पुर्वा गडे पुर्वा खानपुर थाना ठठिया कन्नौन व संदीप का भाई राजकिशोर घायल हो गयें। घटना की सूचना मिलते 112 डायल पुलिस व बेला पुलिस पहुंच गई लेकिन मौके का फायदा उठाकर ओमनी सवार अपनी ओमनी छोड़कर भाग जाने में सफल रहा वही टेपों चालाक भी घायल को मौके पर छोड़कर भगा ले गया। बेला पुलिस ने ओमनी अपने कब्जे ले कर थाने में खड़ी कर ली है। इस सबंध में जीवालाल ने बताया कि घटना की मिलने पर मौके पर पुलिस भेजी गई है। घालय को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया गया। ओमवी व टेपो पर सवार लोग भाग गयें। घायल द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाही की जायेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know