*एक ही रात चोरों ने तीन धुलाई सेंटरों से डायनुमा उड़ाए*
*अजीतमल,औरैया।* एक रात में तीन चोरियों से हाईवे गश्त की खुली पोल
अजीतमल सोमवार की रात चोरों ने नेशनल हाईवे के किनारे से तीन धुलाई सेंटरों में सेंध लगाकर इंजन का डायनुमा और धुलाई मशीन पार कर दी। सुबह जब धुलाई सेंटर मालिको ने अपनी - अपनी दुकान खोली तो सेंध लगीं देख दंग रह गये। जिसके बाद दुकानदारों ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव गिरधारीपुर निवासी दिनेश राजपूत व अशोक राजपूत तथा बाबरपुर निवासी दीपक भदौरिया नेशनल हाइवे पर अमावता मोड़ से तीन सौ मीटर की परिधि में धुलाई सेंटर खोले है। सोमवार की शाम सभी लोग अपने - अपने धुलाई सेंटर बन्द कर घर चले गये थे। सुबह दिनेश कुमार ने अपना धुलाई सेंटर खोला तो देखा कि इंजन रखे कमरे में चोरों ने पीछे से लगाकर वही से कमरे में प्रवेश किया और इंजन का डायनुमा और धुलाई मशीन ले गये। जिसके वाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी। जिसके बाद अन्य धुलाई सेंटर मालिक अशोक और दीपक ने अपने धुलाई सेंटर खोले तो उनके भी इंजनों के डायनुमा और धुलाई मशीन गायब मिली। एक साथ हुई तीन चोरियों से धुलाई सेंटर मालिक दहशत में है। वही चोरों ने एक साथ तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के गश्त की पोल खोल दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know