बिधूना। नगर के मुख्य चौराहे होने के बावजूद देर रात पुलिस पिकेट न लगी होने पर अराजक तत्वों का बोलबाला है। वही रात 9:30 बजे के बाद दो ग्रुप आमने-सामने भिड़ गए जिसमें एक ग्रुप मारपीट कर मौके से भाग गया तो वही दूसरा ग्रुप मौके पर लाठी डंडा लेकर भगत सिंह चौराहे पर घूम घूम कर डर मारपीट करने वाले युवकों को खोजते रहे लेकिन अराजक तत्व पहले ही भाग जाने में सफल रहे जबकि पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस काफी देर बाद आई तब तक लाठी डंडा लिए घूम रहे युवक सड़क से किशनी रोड की तरफ टहलते हुए आसानी से चले गए ऐसा लग रहा है कि बिधूना में लोग कानून व्यवस्था हाथ में लेकर खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन बिल्कुल कार्रवाई की तरफ शून्य है। जिले के उच्च अधिकारियों को सूचना करने के बाद पुलिस की गाड़ियां फर्राटे भर्ती रही लेकिन अराजक तत्वों को हिरासत में नहीं ले पाई।
नगर के मुख्य चौराहे होने के बावजूद देर रात पुलिस पिकेट न लगी होने पर अराजक तत्वों का बोलबाला
बल्लू शर्मा
0
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know