- औरैया के महाकाल मंदिर पर देव दीपावली का आयोजन
- डीएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन में हुआ है मंदिर का कायाकल्प
- पहली बार हुए दीपोत्सव के आयोजन में लोगों का दिखा उत्साह
औरैया । औरैया जनपद की यमुना नदी के तटवर्ती बीहड़ में स्थित प्राचीन महाकाल मंदिर देवकली धाम पर देव दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पूरे मंदिर परिसर को बड़े ही मनमोहक अंदाज में सजाया गया तो दीपोत्सव कार्यक्रम ने औरैया वासियों का मन मोह लिया।ऐसा अनूठा और अद्भुत कार्यक्रम औरैया में पहली बार आयोजित किया गया ।
दरअसल औरैया में स्थित ऐतिहासिक देवकली मंदिर की हाल ही में हुआ कायाकल्प आज लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। इतिहास में दर्ज़ इस मंदिर में अब जो बदलाव हुए वह ज़िले के लिए गर्व से कम नहीं। देवकली मंदिर में देव दीपावली व दीपोत्सव कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिसमें ज़िले के प्रमुख अफसरानों की भूमिका सबसे अहम है।अब से पहले भी मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुए किन्तु इस वर्ष मंदिर औऱ बदलाव चर्चा का विषय बना हुआ है
जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा के द्वारा हाल ही में मंदिर को ट्रस्ट में तब्दील कर नई रूपरेखा तैयार की गई जिसके चलते आज चर्चा लोगों के बीच है।फिलहाल कार्यक्रम में जगमगाते दिए और सुंदर कलाकृतियों ने मन मोहने का कार्य किया।साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व जिलाधिकारी ने परिवार सहित मंदिर परिसर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की तो औरैया नगर वासियों ने पहली बार आयोजित देव दीपावली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know